हादसा: औरंगाबाद से पटना आ रही बस पलटी,5 लोग घायल

पटना.औरंगाबाद से पटना आ रही बस नौबतपुर के चिरौरा में पलट गई । इस हादसे में 5 लोग घायल हो गए , जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है ।
घटना के बाद हाईवा तेजी से भाग निकला। वहीं दूसरी तरफ बस ड्राइवर और खलासी भी बस छोड़कर फरार हो गया । घटना की सूचना मिलते ही आसपास के गांव के लोग जमा हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए पटना एम्स भेज दिया है । एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है ।
एम्स अस्पताल में घायल सुंदरलाल ने बताया कि बस नौबतपुर थाने के चिरौरा के पास हादसा हुआ है। सामने से तेज रफ्तार से आ रही हाईवा ने बस को चकमा दे दिया। बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बिजली पोल में जाकर टकरा गई । इस हादसे में बस में सफर कर रहे विक्रम सर्किल इंस्पेक्टर के रीडर कौशल शर्मा ( 40 वर्ष ), दानापुर गोला रोड के निवासी सुंदरलाल( 18 वर्ष ), शर्मा यादव (40 वर्ष), निरुपमा प्रियंका 30 वर्ष और सत्येंद्र प्रसाद (38 वर्ष )बुरी तरह घायल हो गए ।घायल सुंदरलाल ने बताया कि बस में करीब 40 लोग सवार थे ।
दुर्घटना के बाद सड़क पर करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए पटना एम्स भेज दिया है ।