भोपाल में पीएचक्यू में पदस्थ डीएसपी ने लगाई फांसी, फिलहाल कारण स्पष्ट नहीं

भोपाल। भोपाल में पीएचक्यू में पदस्थ एक डीएसपी ने फांसी लगाकर जान दे दी। फिलहाल कारण स्पष्ट नहीं हैं। धार जिले के कुक्षी क्षेत्र के डही विकासखंड के ग्राम रेबड़दा में रहने वाले डीएसपी बीएस अहरवाल ने अपने पुश्तेनी निवास पर फांसी लगाकर की आत्महत्या की। बताते हैं कि वे पीएचक्यू में पदस्थ थे लेकिन लंबे समय से ड्यूटी पर नही जा रहे थे। किस तनाव में उन्होंने यह कदम उठाया इसकी तहकीकात पुलिस कर रही हैं।