India’s Best Dancer के विनर बने हरियाणा के टाइगर पॉप

मुंबई। सोनी टीवी के सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम इंडिया बेस्ट डांसर का खिताब रविवार को टाइगर पॉप (Tiger Pop) ने जीत लिया।
पुरस्कार के रूप में टाइगर को मारुति ब्रेजा कार के साथ साथ 15 लाख रुपए का पुरस्कार मिला। इसी के साथ टाइगर की कोरियो ग्राफर वर्तिका को भी 5 लाख रुपए का इनाम दिया गया।
इंडिया बेस्ट डांसर में रविवार को 5 फाइनलिस्ट के बीच अंतिम मुकाबला हुआ, जिसमें बाजी टाइगर ने मारी। फाइनल में टाइगर के अलावा परमदीप, शुभ्रनील, श्वेता, मुकुल गेन पहुंचे थे। शेष डांसरों को 1-1 लाख रुपए का पुरस्कार प्रदान किया गया।