माता रानी वैष्णों देवी के आज गुरुवार 24 अक्टूबर 2019 के दर्शन सीधे जम्मू कटरा स्थित भवन से

दयालु तू है माँ, क्षमा कर देती है,
अपने भक्तों के कष्टों को माँ तू हर लेती है..
॥ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चैः॥
आज रमा एकादशी 24 अक्टूबर गुरुवार के श्री माता वैष्णों देवी के प्राकृतिक पिण्डी स्वरूप के प्रातःकालीन श्रृंगार के दर्शन कीजिये सीधे जम्मू-कश्मीर के कटरा में त्रिकुट पर्वत पर स्थित माँ के भवन से। जय माता दी।
मित्रों, इंदौर, मप्र सहित देश दुनिया की ताजा न्यूज़ अपडेट के लिए देखते रहिये आपका अपना लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल ‘ तेज़ समाचार डॉट इन’ (tezsamachar.in)। आप सभी पाठकों से अनुरोध है कि हमारे फेसबुक पेज tez samachar को भी like और share भी अवश्य करें ताकि आपको माँ वेषणों देवी के रोजाना दर्शन के साथ ताज़ातरीन खबरों का अपडेट भी मिलता रहे। जय माता दी